31 w - Traduire

जनसेवा के प्रति कृत - संकल्पित राजद नेत्री व् विगत लोकसभा चुनाव में सारण संसदीय क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल - महागठबंधन की पूर्व - प्रत्याशी डॉ . रोहिणी आचार्य जी Rohini Acharya के निर्देशानुसार ' टीम रोहिणी ' के द्वारा सारण संसदीय क्षेत्र के सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के शीतलपुर , परसा विधानसभा क्षेत्र के सुंदरपुर , अमनौर विधानसभा क्षेत्र के लगुनिया , मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के ओलहानपुर एवं खरौनी में हजारों जरूरतमंदों के बीच दिनांक १२.१२. २०२४, दिन : बृहस्पतिवार को शीत - ऋतु के मद्देनजर कंबल व् वस्त्रादि वितरण के अभियान का प्रथम चरण सारण जिला राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती संध्या राय , टीम रोहिणी के वरिष्ठ संयोजकों सीए श्री अमित कुमार, श्री आकाश राय , श्री धर्मेंद्र यादव , मो . आबिद खान एवं सारण जिला राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता हरेलाल यादव की उपस्थिति में सुचारु व् व्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ ..
टीम - रोहिणी के द्वारा संचालित जनसेवा का ये अभियान आगे भी डॉ . रोहिणी आचार्य जी के मार्ग - दर्शन में जारी रहेगा ..

image
image
image