31 w - Traduire

आज #विजय_दिवस है। भारत की महान गौरव गाथा का दिन है। हमारे सैनिकों के अदम्य शौर्य और पराक्रम पर गर्व करने का दिन है। यह दिन हमको यह भी स्मरण कराता है कि यदि पराक्रमी सैन्य नेतृत्व हो और साहसी दूरदर्शी राजनीतिक नेतृत्व हो तो अमेरिका सातवें बेड़े का मुख भी बंगाल की खाड़ी से वापस मोड़ा जा सकता है।
मैं इस गौरव गाथा के सभी शहीदों को नमन नमन करता हूं और महावीर सेनानियों को सैल्यूट करता हूं।
जय विजय दिवस, जय हिन्द

image