31 w - Vertalen

अयोध्या की पावन धरा पर नेपाली संस्कृति परिषद समिति द्वारा आयोजित "18वाँ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन" के त्रि-दिवसीय कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
इससे अयोध्या-नेपाल के बीच त्रेतायुग से चली आ रही धार्मिक, सांस्कृतिक सबंधों को और मजबूती प्रदान होगी।
इस अवसर पर अयोध्या के महापौर पूज्य महंत गिरीश पति त्रिपाठी जी बड़ा भक्त माल के पूज्य महंत श्री अवधेश दास जी महाराज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केंद्रीय अधिकारी माननीय इंद्रेश भाई साहब, महंत जयराम दास जी व सैकड़ों की संख्या में नेपाल से पधारे प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

image
image
image