31 C - Traduzir

68वीं राष्ट्रीय स्कूली वुशू प्रतियोगिता में चूरू खिलाड़ियों ने जीते 2 स्वर्ण और 1 रजत पदक -
दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित हुई 68वीं राष्ट्रीय स्कूली 19 वर्षीय वुशू प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में तनवी दाधीच ने CBSE से प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक व टीना ने रजत पदक व रचना ने क्वार्टरफाइनल तक शानदार प्रदर्शन किया और बालक वर्ग में कार्तिक ने राजस्थान शिक्षा विभाग से प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीते।
सभी खिलाड़ियों को टैगोर ग्रुप की और से उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं🎉🎉🎉🎉

image
image
image