31 ш - перевести

यूपी के बीटेक छात्रों ने बनाई अनोखी बाइक, शराब पीकर बैठने पर नहीं होगी स्टार्ट

यूपी I मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद (यूपी) के कुछ बीटेक छात्रों ने 'अल्कोहल सेंसर युक्त बाइक' बनाई है जिसे हाल ही में संस्थान में आयोजित प्रदर्शनी में लगाया गया। करीब ₹1.30 लाख की लागत से बनी यह ई-बाइक चालक के शराब पीकर बैठने पर स्टार्ट नहीं होगी। दुर्घटना होने पर यह खुद-ब-खुद इमरजेंसी कॉन्टैक्ट नंबर पर संदेश भेज देती है।

image