31 w - Tradurre

ट्राउट #मछली_पालन हिमानी क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को बदल सकता है। मैंने सांसद शीतोष्ण मछली अनुसंधान संस्थान भीमताल व केंद्र के रूप में चम्पावत में स्वीकृति प्रदान करवायी। हमारी सरकार ने कृषक खेती के साथ मछली और मुर्गा पालन भी करें। इसके लिए 3-3 अलग-अलग योजनाएं प्रारंभ की। कड़कनाथ मुर्गा प्रजाति और ट्राउट मछली उत्पादन उस योजना का हिस्सा था। हमने 3 बकरी पालन योजनाएं भी अलग-अलग प्रारम्भ की, यह सारी योजनाएं पलायन को नियंत्रित करने में गेम चेंजर हैं। आज की सरकार भी इन योजनाओं को आगे बढ़ा रही है। आप मुख्यमंत्री व पशु पालन, मत्स्य पालन विभाग के मंत्री के नाम से प्रकाशित हो रहे विज्ञापनों को देखते हैं। मेरे पास स्नेह पूर्वक ये ट्राउट #मछलियां #कपकोट क्षेत्र के माननीय विधायक श्री #सुरेश_गढ़िया जी ने भेजी, मैंने स्नेहपूर्वक उसे स्वीकार किया।

image