आज राज्यसभा में बड़ा बवाल हो गया !
संजय सिंह बोल रहे थे तभी किसी सांसद ने चिल्लाया
"केजरीवाल चोर है"
तो इसपर संजय सिंह झल्ला गए और तेज आवाज़ में बोले
"गली गली में शोर है, नरेंद्र मोदी चोर है"
उपसभापति महोदय जी इस बात पर भड़क गए, दरअसल संजय सिंह संसद में अपने आक्रामक अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं।
