उत्तराखंड के चमोली जिले के कंडारा गांव की दिव्या रावत ने ‘मशरूम गर्ल’ के नाम से अपनी अलग पहचान बनाई है। 23 साल की उम्र में, दिव्या ने एक छोटे कमरे से मशरूम फार्मिंग की शुरुआत की और आज करोड़ों का बिज़नेस खड़ा कर लिया है। नोएडा से सोशल वर्क में मास्टर्स करने के बाद, दिव्या ने शहरों में पलायन रोकने और स्थानीय रोजगार के लिए मशरूम फार्मिंग को अपनाया।
2016 में ‘सौम्य फूड प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी शुरू कर उन्होंने बटन, ओएस्टर और मिल्की मशरूम उगाए। आज 10,000+ किसान उनसे जुड़े हैं। दिव्या ‘कैसे उगाएं’ के साथ ‘कैसे पकाएं’ भी सिखाती हैं और मशरूम-आधारित 70+ प्रोडक्ट्स बेचती हैं। नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित दिव्या, सचमुच प्रेरणा हैं!
#uttarakhand #inspiringwomen #mushroomfarming #agribusiness #viralpost #fbpost #fbpage #postoftheday
