चेन्नई में जन्मी कैटलिन सैंड्रा नील ने न्यूजर्सी में मिस इंडिया USA 2024 खिताब जीत लिया है। वे कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। इलिनोय की संस्कृति शर्मा मिसेज इंडिया यूएसए और वॉशिंगटन की अर्शिता कठपालिया मिस टीन इंडिया USA बनीं। कैटलिन फिलहाल यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया डेविस में सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही हैं और वे वेब डिजाइनर बनने का सपना देखती हैं।
#chennai #america #usa #caitlinsandraneal #missindiausa
