शिक्षा क्षेत्र में वामपंथ और गंगा-जमुनी का दबदबा आज भी इतना भयानक है कि बाबा साहब का ये सब लेखन कभी पढ़ाया ही नहीं गया।
सिर्फ़ जाति संबंधी उनके शुरुआती लेखन को ही स्कूल और कॉलेज में आज भी पढ़ाया जाता है।
राष्ट्र निर्माता आंबेडकर को स्कूल और कॉलेज के बच्चे आज भी नहीं जानते।
