करीब 96 वर्ष पहले की बात है। राजस्थान के अलवर इलाके में एक गडरिया भेड़ चराते हुए जंगल में चला गया।
अचानक किसी ने उसे कहा कि यहाँ बकरियां चराना मना है।
बातों बातों में पता चला कि वो इलाके का तहसीलदार था, दोनों में बात होने लगी, पता चला कि बहुत कोशिश के बाद भी तहसीदार को बच्चे नहीं होते।
