28 w - übersetzen

एक शहीद की बेटी
राजस्थान के लिए गौरव के पल शहीद सहदेव की बेटी निकिता पूनिया ने बठिंडा में चल रही ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया बेटी निकिता ने अपना जीता हुआ गोल्ड मेडल अपनी शहीद वीरांगना मां को पहनाकर खुशी जाहिर की आज वीर शहीद सहदेव पूनिया होता तो खुशी अलग होती लेकिन बेटी निकिता आज अपने पिता वीर शहीद का नाम रोशन कर रही है बेटी निकिता को गोल्ड मेडल लाने पर ढेर सारी शुभकामनाएं

image