ट्रम्प ने साहेब को बड़े संकट में डाल दिया है। अभी तक न्यौता नहीं आया। जयशंकर भी पता नहीं क्या करके आया है।
हे भगवन, बेइज़्ज़ती ख़राब हो रही है। सोचिए उधर इनागरेशन में पाकिस्तान तक होगा और वे नहीं होंगे तो कितनी फ़ज़ीहत होगी।
नॉन बायो लॉजिकल से गिरकर सीधे जोकर बन जाएंगे।
अरे ट्रम्प मेरे यार, ऐसा मत कर। तुझे इवाना की क़सम। जो चाहिए मैं देने को तैयार हूं, बस लाज रख लें मेरी।
