28 w - Translate

ये फोटो आज गुरुग्राम में लिया गया था।जब भारी बारिश में एक पिता एक बेटा अपने सपनों और घरवालों की जरूरतों को पूरा करने के लिए ऑफिस जा रहा था।छुट्टी लेने का मन तो किया होगा इसका भी लेकिन मजबूरियां घर बैठने नहीं देती हैं।
जब बच्चे बड़े होंगे तो बोलेंगे कि आपने हमारे लिए किया ही क्या हैं.?जो किया वो तो हर मां बाप करते हैं।
बीवी भी यही ताने देगी कि जिंदगी में आपने हमे दुःख के सिवाय दिया ही क्या हैं।
लेकिन सब बातों को सुनकर बिना किसी को जवाब दिए वो निरंतर बिना किसी लालच और उम्मीद के मेहनत करता रहता हैं वो एक बाप ही हो सकता हैं।

image