28 ш - перевести

जिस गुलाबी शॉल को आप पार्वती के चारों ओर लिपटा हुआ देख रहे हैं, यह वही शॉल है जिसे वह सालों से इस्तेमाल कर रही हैं। ऐसा कह सकते हैं कि यह उनका एक सच्चा साथी है।
सर्दियों में जब वह अपने दीये बेचने बैठती हैं तो ठंड से बचने के लिए इसी को जमीन पर बिछा लेती हैं फिर उसे ही रात को ओढ़कर सो भी जाती हैं।
क्या आपको नहीं लगता, उनके पास एक और कंबल होना चाहिए?
आइए इस सर्दी में पार्वती दादी को एक सरप्राइज़ दें। उन्हें एक कंबल देकर सुनिश्चित करें कि एक शॉल ओढ़ने और एक बिछाने के लिए हो। ताकि सर्दियों में वह बीमार न हो जाएं।
हमसे जुड़ें और पुराने कपड़ों से बना कंबल उनतक पहुंचाएं, छोटी सी मदद करके आप वेस्ट कपड़ों को लैंडफिल में जाने से बचा सकते हैं और पार्वती दादी जैसे जरूरतमंद लोगों की मदद भी कर सकते हैं।
#donateablanket के जरिए हमारे साथ जुड़ें और सर्दी के इन दिनों में वाराणसी के जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाएं।
डोनट करने के लिए इस लिंक पर जाएं।

image