28 w - çevirmek

भारतीय शादियों का शाही अंदाज अक्सर पर्यावरण पर भारी पड़ता है, लेकिन अश्विन मलवड़े और नूपुर अग्रवाल ने इसे बदलने की ठानी। मुंबई के वर्सोवा बीच की सफाई अभियान में मिले इस जोड़े ने 2020 में अपनी शादी को 'ज़ीरो-वेस्ट' बना दिया। पुणे में हुई इस शादी में अपसाइकिल्ड डेकोर, स्थानीय फूल, रिपर्पज्ड लहंगा और इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल हुआ। बचे हुए भोजन को ज़रूरतमंदों में बांटा गया, और हर मेहमान के लिए चार पेड़ लगाए गए।
आज उनका स्टार्टअप ‘ग्रीनमायना’ इको-फ्रेंडली इवेंट्स के ज़रिए पर्यावरण को बचाने का काम कर रहा है। उन्होंने अब तक 3,000 किलोग्राम कार्बन उत्सर्जन घटाया, 300+ पेड़ लगाए और 8,800 किलोग्राम कचरे को कम्पोस्ट किया है।

image