28 ث - ترجم

#बधाई: #चंपावत की तनुजा भट्ट कुमाऊँ विश्वविद्यालय की बनी #टॉपर, स्वर्ण पदक किया हासिल…..
बता दें चंपावत जिले की जूप की रहने वाली तनुजा भट्ट ने कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल से एमएससी केमिस्ट्री सब्जेक्ट के साथ टॉप किया है जिसके तहत उन्हें नैनीताल के डीएसबी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जर्नल गुरमीत सिंह और वाइस चांसलर , प्रोफेसर गंगा सिंह बिष्ट ने गोल्ड मेडल से सम्मानित किया है। दरअसल बीते सोमवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में 69 मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान किए गए इसके साथ ही शोध पूरा कर चुके 201 शोधार्थियों को पीएचडी अवार्ड प्रदान किया गया। बताते चलें तनुजा भट्ट वर्तमान में हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज से पढ़ाई कर रही है जिन्हें इस बार पीएचडी के लिए भी स्कॉलरशिप मिली है। तनुजा के पिता पोस्टल विभाग में कार्यरत हैं। तनुजा की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

image