अपने पूर्वज को सदा जीवंत रखने का एक अनूठा प्रयास।
दिसंबर माह में 17 और 30 को जो पुण्यतिथि समारोह साखोपार कुशीनगर में होता है वह जिले का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम बन चुका है। नवल किशोर सिंह सेवा संस्थान के बैनर तले 17 दिसंबर को स्वर्गीय बाबू नवल किशोर सिंह जी की पुण्यतिथि और 30 दिसंबर को स्वर्गीय बाबू विजय प्रताप नारायण सिंह जी की मनाई जाती है। जिले के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रहती है।यह आयोजन एक महोत्सव जैसा हो गया है। इतनी भीड़ किसी महोत्सव में भी नहीं देखी जाती।

