27 ш - перевести

मेरा पक्ष -
वर्तमान में कोई भी नहीं जो भरत जैसा चरित्र वाला हो। राम होना तो स्वयं राम के सिवा किसी के बस नहीं। समय के साथ साथ राजनीति/राजधर्म का नित नया रूप देखने को मिलता रहा है लेकिन भरत जैसे धर्म की खड़ांऊ लेकिन राज्य करने वाला उदात्त चरित्र वाला नहीं। यहां "धर्म" का मतलब स्वयं श्रीराम से है, और खड़ाऊ से अर्थ उनसे मिली प्रेरणा!
वर्तमान के आलोक में रामराज का सपना दिखाते, श्रीराम की दुहाई देते रहने वाले यदि वाल्मीकि जी द्वारा रचित रामायण से ही सीख ले पाते।
फोटो इसलिए कि समय समय पर अपडेट आदि डालते रहना चाहिए।

image