27 w - übersetzen

आज नगर निगम देहरादून के वार्ड नंबर-76 #निरंजनपुर से पार्षद पद की उम्मीदवार श्रीमती #शीना_मेहता जी के कार्यालय के उद्घाटन समारोह में प्रतिभाग किया एवं समस्त क्षेत्र वासियों से अपील की कि बेटी शीना एवं मेयर प्रत्याशी श्री विरेन्द्र पोखरियाल जी को अपना अमूल्य वोट देकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं।
इस दौरान नगर निगम देहरादून के मेयर प्रत्याशी श्री #विरेन्द्र_पोखरियाल जी सहित अन्य साथी मौजूद रहे।
।।जय कांग्रेस - विजय कांग्रेस।।

image