27 ث - ترجم

आज दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश गुरपुरब के अवसर पर रुपनगर के गुरुद्वारा श्री भाठा साहिब में परिवार के साथ सजदा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। गुरु के चरणों में नमन कर पंजाब सहित पंजाबियों के उत्थान के लिए प्रार्थना की।
इस ऐतिहासिक स्थल को दर्शन कर और गुरु चरणों में हाजिरी लगा मन को बहुत सुकून मिला।

image