27 w - Traducciones

*धर्मशाला मे कल्पा के देवांश बिष्ट ने जीता गोल्ड मेडल*
आल इंडिया अंकुराषटरा कप 2024 आल इंडिया कराटे चैम्पियनशिप जिसका आयोजन 28 से 31 दिसम्बर 2024 तक धर्मशाला के खेल परिसर मे किया गया । जिसमे हिमाचल प्रदेश से 16 खिलाडियों ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता मे कोलकता, ,महाराष्ट्र, कर्नाटक,हिमाचल प्रदेश आसम,पंजाब, हरियाना, विहार आदि टीमो के लग-भग 380 खिलाडीयों ने भाग लिया । जिसमे हिमाचल प्रदेश बृज मार्शल आर्ट अकैडमी के जिला किन्नौर कल्पा के देवांश बिष्ट ने दो गोल्ड मेडल जितकर देश प्रदेश जिला किन्नौर व कल्पा का नाम रोशन किया है। इसके पश्चात अपने पैत्रिक स्थान पहुंचने पर अभिभावको द्वारा सभी खिलाडीयो का जोरदार स्वागत किया गया । इस अवसर पर देवांश बिष्ट के कोच श्री बृजलाल चौहान ने देवांश बिष्ट को इस कामयाबी के लिए बधाई व शुभकामनाऐ देते हुए कहा कि देवांश बिष्ट ने आल इंडिया कराटे चैम्पियनशिप खेलकूद प्रतियोगिता (काता व कुमिते) मे दो गोल्ड मे हासिल करके हिमाचल प्रदेश व जिला किन्नौर कल्पा का नाम रोशन किया है। देवांश बिष्ट ने राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मार्शल आर्ट मे कई बार गोल्ड मैडल कास्य ,पदक, व सिल्वर, मैडल हासिल किया है।और राष्टीय खेलकूद प्रतियोगिता मे भी कास्य पदक ,व सिल्वर मैडल हासिल किया है। इस अवसर पर सभी खिलाडीयो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर देवांश बिष्ट ने अपनी उपलब्धि के लिए अपने कोच श्री बृजलाल चौहान को दिल की गहराईयों से धन्यवाद किया, देवांश बिष्ट ने गोल्ड मैडल हासिल करने पर कहा कि मैं अपने माता जी व पिता जी का भी बहुत धन्यवाद करता हूं, क्योंकि मुझे आगे बडने के लिए हमेशा मेरा साथ देते आये है।देवांश बिष्ट के माता, पिता भी अपने बेटे की इस उपलब्धि से बहुत खुश है। इससे पहले भी देवांश बिष्ट ने राष्ट्सतरीय खेलकूद प्रतियोगिता
मे दो सिल्वर मेडल व ब्रांउस मेडल हासिल किया है। अभी तक छे राष्ट्सतरीय खेलकूद प्रतियोगिता खेल चुके (ब्लैक बेल्ट ) देवांश बिष्ट ने आल इंडिया कराटे मे दो गोल्ड मेडल हासिल किया है। देवांश बिष्ट का कहना है कि इसके बाद अन्तरराष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता व ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता खेल कर गोल्ड मेडल हासिल करना मेरा लक्ष्य है।और देश-विदेश जिला किन्नौर व कल्पा गांव का नाम रोशन करना चाहता हूं। देवांश बिष्ट ने कहा कि अपने स्वास्थ्य को तंदुरुस्त रखने के लिए किसी भी खेलो मे भाग लेना चाहिए। और हमे नशा नही करना चाहिए। हमे नशे से हमेशा दूर रहना चाहिए। खेलकूद के साथ-साथ हमे पडाई मे भी बहुत ध्यान देना चाहिए। अगर नशा करना ही है तो हमे अच्छे काम का करना चाहिए। अपने दादा, दादी,नाना ,नानी अपने से बडे बुजुर्गो व अपने माता पिता की सेवा करनी चाहिए। देवांश बिष्ट ने हाल ही मे टीवी शौ किसमे कितना है दम (KKHD)आल इंडिया लेवल बिट बाक्सिंग मे भौ व फस्ट रनरअप रहा है।

image