27 w - Vertalen

सीटू जिला कमेटी शिमला की विस्तारित मध्यावधि समीक्षा बैठक जिलाध्यक्ष कुलदीप डोगरा की अध्यक्षता में शिमला में सम्पन्न हुई। बैठक में सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, अजय दुलटा, कुलदीप डोगरा, बालक राम, अमित कुमार, सुनील मेहता, दलीप, विवेक कश्यप, रंजीव कुठियाला, रामप्रकाश, विरेंद्र लाल, नोख राम, निशा, प्रवीण, धनी राम, शांति, प्रताप, कपिल नेगी, जगत राणा, अनिल, ओमप्रकाश, दुष्यंत, मनीष, टेक चंद, राजपाल भंडारी, राजमिला, सुलक्षणा, दीवान, लोकेंद्र, उमानंद, देवेंद्र, नीलदत्त, संजीव, कामराज, दिनेश मेहता, भूप सिंह आदि शामिल रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश सरकार की मजदूर, किसान, कर्मचारी व जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ मार्च 2025 में बजट सत्र में शिमला विधानसभा पर प्रस्तावित राज्यव्यापी विराट रैली में शिमला जिला से सीटू के हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगे। मार्च में संभावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल को हिमाचल प्रदेश में पूर्ण रूप से सफल बनाया जाएगा।

image