37 w - Vertalen

पहाड़ों की सुबह, टिहरी झील का किनारा, देहरादून का शानदार स्टेडियम, खिलाड़ियों के मजेदार शॉट्स, रणसिंघे की धुन, गंभीर संगीत, ये महज 10 सेकंड के फ्रेम हैं जिसमें उत्तराखंड के साथ ही आने वाले नेशनल गेम्स की पूरी झलक दिख जाती है. इसके बाद पारंपरिक परिधान में अपणी भाषा, अपणी बोली के साथ शुरू होता है उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स का थीम सॉन्ग हल्ला धूम धड़क्का, जिसे पांडवाज ने तैयार किया है. अपनी ही धुन में रचा बसा ये थीम सॉन्ग पहाड़ी वाद्ययंत्रों की सुकून भरी आवाज से और भी कर्णप्रिय हो जाता है.

image