37 w - übersetzen

पुलिस की किस बात से नाराज हुए बाबा, सड़क पर लगे चिल्लानें

मध्यप्रदेश के बाबा परमात्मा दास ने आरोप लगाया कि प्रयागराज महाकुंभ के लिए जाते हुए गाड़ी ड्राइवर उनके 85 हजार रुपये और मोबाइल लेकर भाग गया, वहीं पुलिस का कहना है कि बाबा बुक की हुई गाड़ी में हूटर लगाने और खुद ड्राइव करने की जिद कर रहे थे. गाड़ी मालिक ने गाड़ी देने से मना कर दिया और एडवांस में से 500 रुपये काट दिए.