26 w - Translate

चीन और बांग्लादेश के बीच गहराते रक्षा संबंध को लेकर जनरल वकार-उज़-ज़मां ने कहा, ''हमलोग की विदेश नीति बेहतरीन है. सबसे दोस्ती और किसी से बैर नहीं. हमें विदेश नीति में संतुलन बनाए रखने की ज़रूरत है. हमारी प्रगति में चीन साझेदार है.
चीन ने बांग्लादेश में निवेश किया है. ऐसे में चीन हमारे लिए काफ़ी अहम हो जाता है. बांग्लादेश में चीनी हथियारों का इस्तेमाल काफ़ी होता है. हमारी वायु सेना भी चीनी हथियारों का इस्तेमाल करती है. नेवी भी चीनी हथियारों का इस्तेमाल करती है. तुलनात्मक रूप से चीनी हथियार सस्ते हैं.''

image