ये बेबस और माजूर नइमा हैं इनका गुनाह बस ये है कि ये मुसलमान नहीं है
तो लीबिया में मुसलमानों ने इन्हें जबरदस्ती पकड़ कर बंधक बना लिया तथा लौंडी (सेक्स स्लेव) बनाकर हाट में $6000 में इनको बेच रहे हैं
जानते हैं क्यों? क्योंकि मोमिनों के अल्लाह ने कुरआन में लौंडी से सेक्स जायज कहता है
(सूरह अल-निसा 4:24)
इसका एक मतलब ये भी हुआ कि वो लौंडी (सेक्स स्लेव) बनाने या खरीद कर अपने पास रखने को कहता है
(सूरह अल मुम्ताहना 60:1
क्योंकि लौंडी होगी तभी तो कोई सेक्स करेगा काफिरों (दूसरे धर्म के लोग) ये युद्ध करके उनकी महिलाओं को जबरदस्ती लौंडी बनाकर नज्द नाम के बाजार में बेचने के लिए भेजा था
इसी वजह से दुनिया के मुख्तलिफ खित्तो में मुसलमानों ने दूसरे धर्म की महिलाओं को छल या बल से अपने कब्जे में करकर (अर्थात शादी के बहाने अथवा अपहरण करके अथवा हमला करके बंदी बना करके एक प्रकार से लौंडी (सेक्स स्लेव) बनाकर ले जाने अथवा हाट में बेचने की हजारों घटनाएँ हो रही हैं
कुरआन के हुक्म से इस्लामी आतंकवादी संगठन ISIS और मुख्तलिफ इस्लामी आतंकवादी संगठन दूसरे धर्म की महिलाओं को जबरन पकड़कर लौंडी (सेक्स स्लेव) बना रहे हैं
आपने एक वाकिया 7 अक्टूबर को देखा होगा जिसमे हमास के आतंकवादी एक यहूदी महिला के साथ क्या व्यवहार कर रहे थे कैमरे पे।
