मोहम्मद बिन सलमान इस्लामिक पवित्र भूमि सऊदी अरब को आधुनिक और आर्थिक रूप से मजबूत बनाना चाहते हैं.

इसकी शुरुआत उन्होंने महिलाओं को अधिकार देकर की.

हज़ारों सालों से सऊदी अरब में महिलाएं पर्दे में थीं. पुरषों का उनपर आधिपत्य स्थापित था.

मोहम्मद बिन सलमान ने पहले 72 मुल्लाओं को जेल में बंद किया जो महिलाओं को अधिकार देने का विरोध कर रहे थे.

सऊदी अरब में के नए कानून के मुताबिक अब,

बुर्का और नकाब विकल्प है, महिलाओं पर निर्भर पहनना है या नही.

महिलाएं ड्राइविंग लाइसेंस हासिल कर गाड़ी चला सकती हैं.

अकेले देश में कहीं भी आ जा सकती हैं. गाना गा सकती हैं, नाच सकती हैं, रील बना सकती हैं. हर वो काम कर सकती हैं जो पुरूष कानूनी रूप से करता है.

मोहम्मद बिन सलमान ने धार्मिक पुलिस से उसके उन अधिकारों को छीन लिया जिसके आधार पर वो महिलाओं को प्रताड़ित करते थे.

एक तरफ सऊदी अरब कट्टरता से बाहर निकल रहा है तो दूसरी तरफ भारत समेत यूरोप के कुछ देशों में कट्टरता धर्म और फासिवद के नाम पर बढ़ती जा रही है.

image