दुनिया की सबसे धनी महिलाओं
में शुमार लॉरेन पॉवल जॉब्स प्रयागराज
में होने जा रहे महाकुंभ में आ रही हैं🔥

वह प्रयागराज में रेती पर कल्पवास करेंगी

जी हाँ
यूपी के प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में एपल के को-फाउंडर रहे स्टीब जॉब्स की पत्नी भी शामिल होने आ रही हैं. और महाकथा में प्रथम यजमान भी बनेंगी.

Apple के संस्थापक ​स्टीव जॉब्स की पत्नी और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अरबपति कारोबारी लॉरेन यहां 17 दिनों तक रहेंगी और कल्पवास में साधुओं की संगत में सादगीपूर्ण जीवन गुजारेंगी। दिवंगत पति स्टीव की तरह ही लॉरेन भी हिंदू और बौद्ध धर्म से खास जुड़ाव रखती हैं।

image