26 w - Tradurre

🌹🙏 *राधे राधे💞 गोविंद राधे* 🙏🌹

*🙏🌹स्वभाव सूर्य जैसा होना चाहिए, न उगने का अभिमान और न डूबने का मलाल😊 जीने का यही अंदाज रखो । जो तुम्हे ना समझे, उसे नजरअंदाज रखो। देने के लिए कुछ न हो तो सामने वाले को सम्मान अवश्य दें, यह भी बड़ा दान होगा🤷‍♂️।*

🙏🌹 *जीवन में किसी को भी दुःखी करके हवन भी करोगे तो कोई फायदा नहीं 🤷‍♂️और अगर रोज किसी एक को भी हंसा दिया तो आपको अगरबत्‍ती भी जलाने की जरूरत नहीं!🤷‍♂️*

*🙏🌹"कुछ टूटे धागे", "कुछ बंधी गांठे", "कुछ रफू- कुछ पैबंद" और फिर समझाइश और समझौते के टांके", बस यही तो है...लिबास ए जिंदगी..🤷‍♂️!!*
*🙏🌹लोग कहते हैं खाली हाथ आये हो और खाली हाथ जाओगे😊 पर ऐसा नहीं है, हर एक जीव, भाग्य लेकर आता हैं, और कर्म लेकर जाते हैं🤷‍♂️*

*🙏🌹 ॐ श्री आदित्याय नमः 🌹🙏*

image