26 C - Traduzir

1. धूम्रपान
2. इश्क
3.ऑनलाइन गेम
4.सोशल मीडिया
5.चोरी करना
ये 5 प्रमुख कारण रखे है मैने यहां जो
हमारी वर्तमान युवा पीढ़ी को बरबाद कर रहे है। कैसे थोड़ा समझते है।

1.धूम्रपान- इसको आज के युवाओं ने अपना शौक बना लिया है अभी में जयपुर गया था घूमने तो वहां मेरे बुआ के लड़के की चाय की थड़ी है तो मैने वहां देखा लाइब्रेरी में पढ़ने वाले युवा जो अपना भविष्य और मां बाप का सपना पूरा करने आए है वो चाय और सिगरेट पी रहे थे इतनी भीड़ होती है कि उस दुकान में धुआं ही धुआं हो गया आए दिन शराब पार्टी करते है और भी खतरनाक वाले नशे करते है जिससे हमारी युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है।

2.इश्क - ये एक ऐसा रोग है जिसमें लगभग 90% लोग फंस जाते है लेकिन बात वो नहीं है बात ये है कि इसमें कम उम्र के नासमझ ये गलती कर बैठते है और करियर बनाने की उम्र में अपना भविष्य खराब कर लेते है।
3.ऑनलाइन गेम- आज के समय में इन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने बहुत घर बर्बाद कर दिए बहुत से युवाओं और बच्चों का करियर बर्बाद कर दिया इन गेमों में बुरी तरह से फंसे हुए बच्चे और जवान।
4.सोशल मीडिया- हां तो दोस्तो आप सब इस शब्द से परिचित है और सबसे ज्यादा समय इस पर खराब करते है चाहे वे बच्चे हो जवान हो या अधेड़ उम्र वाले सोशल मीडिया अच्छा है लेकिन बुरा इसको हम लोगों ने बनाया है हम अच्छाई कम बुराई ज्यादा देखते है जिनमें न्यूडिटी एडल्ट कंटेंट भड़काऊ पोस्ट अंधविश्वास राजनीतीकरण करना इत्यादि है जिनकी वजह से युवा प्रभावित है।
5.चोरी करना - इसमें भी हमारे युवा साथी पीछे नहीं है जो घर से बाहर जाकर गलत संगत में आकर खर्चे बढ़ जाते है मां बाप की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती तो वह फिर इस तरीके की घटनाओं को अंजाम देते है जिसकी वजह से भी हमारे युवा साथी अपना भविष्य खराब कर रहे हैं।
वैसे तो इन पर बहुत कुछ लिखा जा सकता है पर मैने थोड़ा कम शब्दों में ही बताने का प्रयास किया है आप भी अपने सुझाव इस पोस्ट पर रखे लाइक कमेंट रिपोस्ट जरूर करे ।
धन्यवाद 👏 👏

image