25 w - übersetzen

दुबई में हो रही कार रेस में अजीत कुमार भाग ने भाग लिया। 24H दुबई 2025 रेस में अजीत कुमार का हौसला बढ़ाने उनके परिवार के साथ बहुत से सेलिब्रिटी दिखे।
उन्होंने 991 कैटेगरी में तीसरी पोजीशन और जीटी4 कैटेगरी में स्पिरिट ऑफ द रेस हासिल किया. ब्रेक फेल होने के बाद भी शानदार वापसी की। रेस में शामिल हुए आर माधवन ने अपने सोशल मीडिया पर अजित के साथ एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उन्हें जीत की बधाई दी और लिखा, "बहुत गर्व है.. क्या आदमी है. एक और अकेला अजित कुमार." वेंकट प्रभु ने लिखा, "बधाई हो।

image