24 w - übersetzen

औद्योगिक आस्थान, चांदपुर में #msmes मंत्रालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय विक्रेता विकास कार्यक्रम और औद्योगिक प्रदर्शनी का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम में रेलवे, सिडबी, एनसीएल सिंगरौली, गेल इंडिया और ईसीजीसी लिमिटेड जैसे संस्थाओं ने सहभाग किया।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत अभियान और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भाजपा सरकारों के प्रयासों से उत्तर प्रदेश के MSME तेजी से विकास कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन बन चुका है। MSME सेक्टर के मजबूत होने से प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़ रहा है।
देश व उत्तर प्रदेश के समग्र विकास के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी व माननीय मुख्यमंत्री जी का हृदय से आभार।
कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक श्री लाल बहादुर सिंह यादव, श्री रमेश कुमार चौधरी जी, श्री नीरज पारीख, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष श्री राजेश सिंह, यूपिया के अध्यक्ष एवं भाजपा के महानगर महामंत्री श्री नवीन कपूर, सिमा के अध्यक्ष श्री पीयूष अग्रवाल, सहायक निदेशक श्री आर. के. बरनवाल, श्री अजय गुप्ता, श्री कुरील, श्री निशित गौर, श्री हिमांशु शेखर, श्री उपेंद्र कुमार मौर्य, श्री अभिषेक कुमार, श्री रोहित, श्री रवि और श्रीमती दिव्या तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन श्री वी. के. राणा ने किया और समापन पर धन्यवाद ज्ञापन श्री राजेश चौधरी ने दिया।

imageimage