24 w - Vertalen

जन सेवा, नारायण सेवा...
कड़ाके की ठंड और जनता-जनार्दन के बीच खड़ी है भाजपा...
जक्खा में आयोजित कंबल वितरण शिविर में सैकड़ों बुजुर्गों, माताओं और दिव्यांगों को कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर प्रसन्नता और संतोष के भाव थे। हम भाजपा कार्यकर्ताओं को भर-भर कर आशीर्वाद मिला।
कंबल वितरण शिविर में बजरडीहा के मा. पार्षद श्री श्यामआसरे मौर्य जी, श्री मल्लू गोंड जी, श्री रामलखन बिंद जी, श्री आशीष पाण्डेय जी, श्री कमल चौरसिया जी, श्री सोहन बिंद जी, श्री देव कुमार बिंद जी, श्री वैभव मिश्रा जी सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

image
image
image