35 w - Tradurre

नाम 'शाहिद', पहले 5 घरों में सेंध, कथित हमलावर की डीटेल्स!

सैफ अली खान पर 6 बार चाकू मारकर घायल करने वाले संदिग्ध की पहचान सामने आ गई है।

संदिग्ध आरोपी का नाम शाहिद बताया जा रहा है।

मुंबई पुलिस फिलहाल शाहिद से पूछताछ कर रही है।

मुंबई के तारदेव पुलिस स्टेशन की टीम ने उसे फॉकलैंड रोड, गिरगांव से हिरासत में लिया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शाहिद पर पहले से 4-5 हाउस ब्रेकिंग के मामले दर्ज है।

हालांकि, अभी पुलिस इस बात को कंफर्म नहीं कर रही है कि शाहिद वही शख्स है, जिसने सैफ अली खान पर हमला किया, पुलिस फिलहाल उसे संदिग्ध मानकर ही उससे कर रही है।

image