35 ث - ترجم

'हमलावर ने सामने रखी ज्वेलरी को हाथ तक नहीं लगाया...', करीना कपूर ने पुलिस के दिए बयान में बताया - सूत्र

अभिनेत्री करीना कूपर ने बांद्रा पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि सैफ अली खान पर हमले के वक्‍त आरोपी आक्रामक था. हमलावर ने घर से कुछ नहीं चुराया, ज्‍वेलरी सामने पड़ी थी. लेकिन चोर ने उसे हाथ तक नहीं लगाया. मुंबई पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करीना ने अपने बयान में पुलिस को बताया है कि जिस वक्त सैफ के साथ हाथापाई हो रही थी, उस वक्त आरोपी एग्रेसिव था. लेकिन परिवार किसी तरह उससे बचकर घर के 12 वे मंजिल पर जाने में सफल रहा.

image