35 ث - ترجم

सुबह-सुबह अचानक अपने सारथी श्री भानु भारती के आवास पर पहुंच कर उनके पूरे परिवार से भेंट की। कुशल-क्षेम लिया।

उनकी मौसी के घर से बनकर आई गुड़ की स्वादिष्ट पट्टी खाने को मिली।

भानु समय के अत्यन्त पाबंद, एक अनुशासित सहयोगी हैं। मुझे समय से गंतव्य स्थल तक पहुंचाने के लिए इनके प्रति हृदय से आभार।

image