वायरल वीडियो राजस्थान के शिक्षक-शिक्षिका का बताया जा रहा है.
संबंध चाहे जायज हो या नाजायज हो, किसी के आंतरिक पलों का SEX वीडियो बनाकर वायरल नही करना चाहिए.
दो अधेड़ उम्र लोग अपनी रजामंदी से संभोग कर रहे हैं. वीडियो को कोई जबर्दस्ती नजर नही आ रही है. हो सकता है दोनों का संबंध नाजायज हो.
लेकिन हम और आप कौन होते हैं जजमेंटल बनने वाले. जिस खबर को वायरल करना था उसे तो किसी ने नही किया.
कुंभ मेले में एक साधु 12 साल की नाबालिग लड़की जो किसी कारणवश घर से भागी हुई थी, उसे गलत इरादे से बहला फुसलाकर अपने साथ रखकर एकांत में भुजा खिला रहा था.
पत्रकार की नजर पड़ी तब जाकर पुलिस ने कार्यवाही की. और नाबालिग बच्ची सकुशल भदोही उसके घर पहुंचा दिया गया.
