24 w - Vertalen

अमेरिका में बंद हुआ टिकटॉक!

प्रतिबंध के बाद प्ले स्टोर से भी हटाया गया एप!

अमेरिका में शनिवार शाम से टिकटॉक बंद हो गया है।

दरअसल अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लग गया है, जिसके बाद कानून प्रभावी होने से पहले ही टिकटॉक का अमेरिका में संचालन बंद हो गया।

यूजर्स एप पर वीडियो नहीं देख पा रहे हैं, टिक-टॉक यूजर्स को ऐप खोलने पर 'टिक-टॉक फिलहाल उपलब्ध नहीं है' वाला संदेश आ रहा है।

गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से भी टिक-टॉक को हटा दिया गया है।

अमेरिका में टिक-टॉक के 17 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं।

image