35 ш - перевести

सैफ अली खान मामले में बड़ा खुलासा!

पकड़ा गया सैफ पर हमला करने वाला "मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद।

बांग्लादेश के रहने वाला है मोहम्मद शरीफुल इस्लाम।

वो पिछले कई महीनों से अपना नाम विजय दास बताकर मुंबई में रह रहा था।

इसी अपराधी ने सैफ अली खान पर चाकू से किया था हमला।

अपराधी मोहम्मद शरीफुल एक होटल में हाउस कीपर के तौर पर काम करता था।

पुलिस ने उसे हीरानंदानी एस्टेट में एक निर्माण स्थल पर ट्रैक किया, जहां वह घनी झाड़ियों में छिपा हुआ था।

image