35 w - übersetzen

रोहडू के बनछुना के रहनेवाले जीतेश्वर दत्ता यूनाइटेड अरब अमीरात (शारजहां ) में होने जा रही अंतराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भट्ठाकुफ़र ,शिमला में डीपीई के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे जीतेश्वर दत्ता का चयन भारतीय दल के साथ कोच के रूप में पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा किया गया है जिसका आयोजन 02 फरवरी से 05 फरवरी 2025 तक यूनाइटेड अरब अमीरात के शारजहां शहर में आयोजित किया जा रहा है।

image