25 w - Traduire

💯अंबानी परिवार पर पूरा देश गर्व करता है♥️♥️♥️
40 बिलियन की सम्पति के मालिक अनंत अंबानी में जरा भी घमंड नहीं है. हाल ही अनंत अपनी पत्नी राधिका संग जमीन पर खड़े होकर प्लास्टिक की प्लेट में खाना खाते नजर आये. जी हां, वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राधिका मर्चेंट बड़े ही सिंपल लिबास में नजर आ रही हैं। वहीं अनंत भी कुर्ता पायजामा पहने दिखाई दे रहे हैं। दोनों भी भरी भीड़ में खड़े होकर प्लास्टिक की प्लेट में खाना खाते दिख रहे हैं। दोनों के सिंपल जैश्चर को देख लोग राधिका और अनंत का तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। इस वीडियो को देख एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- वाह इसे कहते हैं सच्चा प्यार इतनी भीड़ में भी एक ही प्लेट में खाना खा रहे हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- क्या बात है अरबपति होने के बाद भी सिंपल प्लेट में खाना खा रहे हैं दोनों यही सादगी लोगों में होनी जरूरी है।
साभार सोशल मीडिया 👏
जय हिन्द जय भारत ♥️ 🇮🇳💯

image