महिला शिक्षिका का गंजे पुरुष पर दिल आ गया. दरअसल गंजा व्यक्ति रसूखदार है, वो स्कूल का प्रिंसीपल है.
दोनों ने स्कूल के भीतर अपनी अपनी हवस मिटाई. प्रशासन ने दोनों को नौकरी से सस्पेंड कर दिया है. जो महिला या पुरुष अपने जीवनसाथी को धोखा देकर नाजायज संबंध बनाते हैं. क्या गौरंटी है वो दुबारा धोखा नही देंगे ?
OSHO DISCOURCE : पैसा, पद, रोल्स रॉयस, गाड़ी, बंगला और फार्म हाउस आकर्षण का केंद्र है. कुछ महिलाएं धन और ताकत की ओर आकर्षित होती हैं. भले ही पुरुष गंजा है, बूढ़ा है, काला है या नाटा है, इससे कोई उन्हें फर्क नही पड़ता.
मित्रों, दोनों विषय पर आप सबकी क्या राय है.
