दिव्या राय, जो कभी ₹1000 महीने के खर्च पर जीती थीं, आज बेंगलुरु के फेमस रामेश्वरम कैफे की को-फाउंडर हैं। आईआईएम अहमदाबाद से पढ़ाई और सीए की नौकरी के बाद उन्होंने 2021 में पति राघवेंद्र राव के साथ 10x10 फीट के छोटे से कैफे से शुरुआत की। उनकी मां ने इस फैसले का विरोध किया, लेकिन दिव्या ने हार नहीं मानी। बेहतरीन क्वालिटी और सोशल मीडिया के सहारे ये कैफे आज 3 ब्रांच के साथ हर महीने ₹4.5 करोड़ का बिजनेस कर रहा है। दिव्या और राघवेंद्र का सालाना टर्नओवर अब ₹50 करोड़ है।
#inspiration #startupsuccess #womenentrepreneur
