23 ш - перевести

उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों से पैदल चाल स्पर्धा हटाई
मेजबान प्रदेश को इसी खेल में सबसे अधिक पदक जीतने की थी उम्मीद
खेलपथ संवाद
देहरादून। 38वें नेशनल गेम्स से पहले उत्तराखंड को बड़ा झटका लगा है। रेस वॉक (पैदल चाल) इवेंट को कैंसिल कर दिया गया है। यह वही प्रतियोगिता है जिसमें उत्तराखंड का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहता है। इसी खेल में दो खिलाड़ी पेरिस ओलम्पिक गए थे और पिछले नेशनल गेम्स में भी गोल्ड मेडल आया था।

image