23 w - Tradurre

महाकुंभ में मेले में एक गरीब बूढ़ा आदमी स्नान करने आया. ठंड के कारण उसने अपने भगवा वस्त्र अंदर टीशर्ट और मोटी पतलून पहनी थी.

बूढ़ा आदमी बैठर कर विश्राम कर रहा था. एक युवा साधु जो अपने शरीर पर राख की भस्म लगाया हुआ था,

ठंडा लेकर बूढ़े आदमी को नकली साधु बोलकर पीटने लगा. बूढ़ा आदमी हाथ जोड़कर बिनती कर रहा है ठंड के कारण भगवा वस्त्र के अंदर रंगीन कपड़े पहना हूँ, मैं स्नान करके चला जाऊंगा.

राख की भस्म पोता हुआ साधु कहने लगा देख हम तो नग्न अवस्था में हैं क्या हमें ठंड नही लगती ?

इस साधु ने बिल्कुल सही कहा, लेकिन ठंड नही लगने का कारण नही बताया. दरअसल शरीर पर राख की भस्म पोतने से भस्म शरीर के हर रोएं को भरकर बंद कर देती हैं. इससे शरीर को ठंड नही, गर्माहट महसूस होती है.

पुलिस को इस भस्म लगाए नकली साधु पर कार्यवाही करनी चाहिए.

imageimage