23 w - Traduire

जहाँ ट्रॉफी और मेडल योग्यता से मिलते है यहाँ म्हारा ही कब्जा है 🇮🇳🏆
भारत बना खो-खो वर्ल्ड चैंपियन ♥️
भारत की महिला और पुरुष दोनों टीम दिल्ली में आयोजित पहले खो-खो वर्ल्ड कप की चैंपियन बन गई है। पुरुष टीम में छोटे भाई आकाश बालियान (गांव बसेरा,अलीगढ़ पश्चिमी उत्तरप्रदेश) और महिला टीम में बहन मीनू धतरवाल (गांव बिठमड़ा हिसार हरियाणा) ने शानदार खेल दिखाते हुए भारत को चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई है।
इस जीत में सबसे अहम योगदान मुन्नी अहलावत जून (डीघल) जी का भी रहा है जोकि महिला टीम की हेड कोच है ।
उत्तर भारत खासकर जाटलैंड में इस खेल के प्रति उतना रुझान नहीं था बस 2 ही खिलाड़ी उत्तर भारत के टीम में थे बावजूद उसके 4 टीम के हेड कोच जाट रहे है। अब उम्मीद करते है अगले वर्ल्ड कप में आधम-आध (50 %) सक्रियता अपनी रहेगी।
सभी देशवासियों को शुभकामनाएं
#jattmind #जाट #india #वायरल #viralphoto #viralpost2025シ

image