34 w - Traduire

लिज्जत पापड़, एक प्रसिद्ध भारतीय स्नैक ब्रांड, जिसकी शुरुआत 1959 में सात गुजराती महिलाओं ने केवल ₹80 की मामूली पूंजी से की थी, ने 2019 में 1600 करोड़ का व्यापार कर अपनी सफलता का परचम लहराया। आज यह ब्रांड वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है।
लिज्जत पापड़ की यह सफलता साबित करती है कि महिलाओं के साहस और दृढ़ संकल्प के साथ कोई भी सपना साकार हो सकता है। यह ब्रांड न केवल एक व्यवसाय है, बल्कि भारतीय महिलाओं के लिए उद्यमिता और आत्मनिर्भरता का प्रेरणास्त्रोत भी है। 🌟✨

image