23 w - Traducciones

यह बालक आकाश जब मेरे पास जब जॉब के लिये आया था। तो मैं यह नहीं जानता था कि एक दिन मेरी लैब को अकेले सबको लेकर संभाल लेगा।
ऐसी निष्ठा और परिश्रम मैं कम ही देखा हूँ। मैं इसको दौड़ते भागते देखता हूँ, तो हँसने लगता हूँ कि अच्छाई भी दौड़ती भागती है।
विन्रमता, सबके प्रति स्नेह ने इस बच्चे को इतना प्रिय बना दिया है कि मैं स्वयं अभिभूत हूँ।
वैसे तो ऐसा होता रहता है कि हम जिसकी प्रंसशा करें, जिसे अपना माने वही लोग अक्सर निकल लेते हैं। लेकिन इस बालक के हृदय में ईश्वर का वास है। नेतृत्व, सहयोग, सवांद का सुंदर मिश्रण है।
जब भी जौनपुर मेरे लैब पर आइए तो इससे अवश्य मिलियेगा।

image