गणतंत्र दिवस पर हरियाणा की शिवांगी पाठक ने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। शिवांगी ने ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोजियसको (ऊंचाई 2,228 मीटर) पर तिरंगा फहराया। यह चोटी ऑस्ट्रेलियाई आल्प्स और कोसीयस्को नेशनल पार्क का हिस्सा है और 'सेवन समिट्स' की सूची में शामिल है।
शिवांगी ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ गणतंत्र दिवस को और भी खास बना दिया। उन्होंने भारत की शान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाते हुए देशवासियों को प्रेरित किया।
#republicday2025 #shivangipathak #indianpride #mountkosciuszko #womenempowerment #haryana #sevensummits
